मुरली पब्लिक स्कूल, बागुनहातु, जमशेदपुर का वार्षिक खेलकूद (Sports) समारोह का किया गया आयोजन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

आज दिनांक 16 दिसम्बर 2023 को मुरली पब्लिक स्कूल, बागुनहातु, जमशेदपुर का वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया, इस समारोह में प्री-नर्सरी नर्सरी के बच्चों के लिए बिस्किट रेस, कक्षा kg के लिए चॉकलेट रेस, कक्षा एक के लिए पाटनर रेस, कक्षा दो तथा तीन के लिए चम्मच रेस, कक्षा 4 तथा 5 के लिए 200 मी० रेस, कक्षा 6 से 10 के लिए 400 मी० रेस, और कबड्डी का आयोजन किया गया था। 

THE NEWS FRAME

सभी खेलों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी खेलों में विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं – रॉकी कुंभकार, सिद्धि पूर्ति अथर्व कुमा, लिसा कुमारी, भुनेश्वरी कुमारी,  शिवा कुमार, यश सोना, परी कुमारी, पूनम कुमारी, कुणाल कुमार, अदिति कुमारी, मोहित मुखी, पवन कुमार, अनमोल कुमार, देवाशीष गोप, पायल साहू, रिया साहू, सलोनी कुमारी, प्रिंस कुमार, जीत गोराई, विश्वजीत गोराई, लक्षद्वीप महतो, रोहित कुमार, आशीष कुमार तथा कबड्डी में लक्षद्वीप महत्व की टीम विजई हुई। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका प्रियंका तिवारी, टीना देवी, सुश्री सुशीला कुमारी, श्रीमती मालती साहू, श्रीमती शोभा कुंभकार, श्रीमान प्रदीप सरकार, श्रीमती मिताली, श्रीमती शशि कला देवी, श्रीमती नमिता कुंभकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा खेल का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ तथा खेल के अंत में प्रतिभागियों को समाजसेवी मछिन्दर पाल तथा सुभाष प्रमाणिक के द्वारा सम्मानित करने के बाद राष्ट्रीय गीत के साथ इसका समापन किया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment