जमशेदपुर । झारखंड
आज दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 को दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर मुरली पब्लिक स्कूल बगुनहातु जमशेदपुर के प्रांगण में, प्रधानाचार्या शशि कला देवी की अध्यक्षता में शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं बच्चों के लिए डांडिया का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों तथा शिक्षिकाओं ने बड़ी उत्साह से भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में दुर्गा मां की भजनों पर सभी बच्चों ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही उपस्थित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित बच्चों ने इसका भरपूर आनंद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को नवरात्रि एवं दसहरा के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह त्यौहार नारी शक्ति तथा असत्य पर सत्य के विजय को दर्शाता है। यह त्यौहार लोगों में प्रेम बढ़ाता है, साथ ही जीवन में हर्षोउल्लास तथा खुशियां लेकर आता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती शशि कला देवी, सुशीला कुमारी, श्रीमती मालती साहू, श्रीमती प्रियंका तिवारी, सुश्री छवी शर्मा, सुश्री टीना देवी, श्रीमान प्रदीप राय, श्रीमती शोभा कुंभकार, श्रीमती नमिता बेरा, श्रीमती मिताली नामता तथा छात्र शशि कुमार, विश्वजीत, दिलप्रीत कौर, आरोही कुमारी, लकी राज, राजकुमार, रोहित कुमार दीपक कुमार वरदान तिवारी तथा लक्षद्वीप का वविशेष सहयोग रहा।