मुरली पब्लिक स्कूल के कक्षा 2 से 10 तक के छात्र बुरुडीह डैम पिकनिक मनाने गए।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

दिनांक 11 जनवरी, 2024 (बृहस्पतिवार) को मुरली पब्लिक स्कूल, बागुनहातु, जमशेदपुर के कक्षा 2 से कक्षा 10 तक के बच्चों को पिकनिक के लिए बुरूडीह डैम ले जाया गया।  निकलने से पहले सभी बच्चों को, निर्देश दिया गया की डैम  पहुंचकर स्वच्छता के निर्देशों का पालन करेंगे। कोई भी रैपर या कचड़ा इधर-उधर नहीं फेंकेंगे। भोजन करने के उपरांत बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया। खेलने तथा घूमने के अलावा बच्चे संगीत का भी आनंद उठाएं। 

THE NEWS FRAME

वापसी के क्रम में बच्चों के इस भ्रमण को, शैक्षणिक भ्रमण का भी रूप दिया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को सदर अस्पताल तथा मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज का भ्रमण कराया गया, जहां पर सभी बच्चों को ओ० टी०, लैब तकनीशियन और ड्रेसर की पढ़ाई  से संबंधित जानकारी दी गई। 

सभी बच्चों को प्रायोगिक प्रशिक्षण से संबंधित यंत्रों को दिखाया और उनसे किस तरह का काम लिया जाता है इसके बारे में भी बताया गया। बच्चे इस दौरान काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, तथा जिज्ञासावश जानकारियां भी हासिल कर रहे थे। पिकनिक कम, शैक्षणिक भ्रमण  में शामिल होकर सभी बच्चे काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम को को सफल बनाने तथा बच्चों के अनुरूप रुचि कर बनाने में श्रीमती शशि कला देवी शिक्षिका मालती साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Comment