जमशेदपुर: बारीडीह स्थित मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की ओर से छठ पर्व के शुभ अवसर पर सूर्यास्त और सूर्योदय की बेला में भगवान सूर्य की आराधना की गई। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों की सर्वांगीण उन्नति के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना की गई, ताकि वे सकुशल बुद्धिजीवी और ज्ञानी बनें।
मुरली ग्रुप इंस्टीट्यूशन पिछले 15 वर्षों से जिले, प्रखंड और राज्य स्तर पर मुरली पब्लिक स्कूल और मुरली पैरामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज का संचालन कर रहा है। यह संस्थान विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्यरत है, जिससे विद्यार्थी पढ़ाई पूरी कर रोजगार प्राप्त कर सकें या स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सकें।
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, मुंबई से एडिशनल डायरेक्टर श्री दीपक कुमार, भुवनेश्वर, उड़ीसा से डायरेक्टर श्री संतोष कुमार, बोकारो से कोऑर्डिनेटर श्री कुमार गौरव, घाटशिला से श्री सागर सतपति और श्री वीरू दास, रांची से श्री मनोज कुमार और महिला मंडल से श्रीमती कुसुम, शशिकला, निशा और ममता ने सहयोग किया।
संस्थान प्रखंड, जिला और राज्य के उत्थान में निरंतर योगदान देता आ रहा है और जनता के विश्वास और प्रेम के साथ अपने शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न कोर्सेज का संचालन कर रहा है। मुरली ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में ऑपरेशन थिएटर, लैब टेक्नीशियन, ड्रेसर, एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा, बीए, बीकॉम, बीएससी, डिप्लोमा और बीटेक जैसे कोर्सेज में नामांकन की सुविधा है।
नामांकन हेतु श्रीमती शशिकला जी से 74889 83401 और नमिता बेरा से 87971 72442 पर संपर्क किया जा सकता है।