Connect with us

झारखंड

मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा शिक्षकों सम्मानित किया गया।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

आज दिनांक 05/09/2023 को मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के तहत मुरली पैरामेडिकल एवं मुरली पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों के सम्मान में बच्चों के द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर एन० रानी  महोदया ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ किया। 

इस अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों  के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति लक्षद्वीप, आशीष, लकी राज, रोहित, दीपक, अतुल, वरदान, दिलप्रीत, इशा मंडल, आरोही तथा राज ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन टीचर  सुश्री छवी कुमारी  के नेतृत्व में तथा श्रीमती नमिता बेहरा के सहयोग से किया गया।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देव महेश्वर गुरुर साक्षात परम ब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नमः

हमारे देश में आदिकाल से गुरु का स्थान सर्वोपरि रखा गया है। भारत देश में शिक्षकों के सम्मान की परंपरा शुरू से ही चली आ रही है, समय के साथ इसमें कुछ बदलाव होते चले गए। शिक्षा जगत में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को देखते हुए उनके जन्म की तिथि पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाने लगा। डाॅ सर्वपल्ली  राधाकृष्णन ने शिक्षकों की अलग परिभाषा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि शिक्षक का काम बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान देना नहीं है अपितु उन में व्यावहारिक सामाजिक नैतिक ज्ञान   का भी प्रसार करना है। इन्हीं सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए मुरली पब्लिक स्कूल तथा मुरली पारा मेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बच्चों को शिक्षित किया जाता है साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। 

मुरली पैरामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज में बच्चों के लिए तीन ट्रेड  में शिक्षा की व्यवस्था की गई है, जिसमें सर्टिफिकेट इन ड्रेसर, जोकि 10th पास बच्चों के लिए , डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर जोकिंग साइंस लेकर इंटर किए हुए बच्चों के लिए तथा डीएमएलटी जो की साइंस लेकर इंटर किए हुए बच्चों के लिए है। यहां बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है। मुरली पैरामेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों एवं शिक्षाविद की मांग पर नामांकन की अवधि जो चंद्रयान ३ के सफल लॉन्च पर ज्ञान-विज्ञान को बढ़ावा देने तथा कमजोर एवं शिक्षा के प्रति समर्पित विद्यार्थियों हेतु चिकित्सा संबंधित पढ़ाई हेतु जो योजना 5 सितंबर 2023 तक मान्य थी उसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 तक  कर दी गई है पहले आओ पहले पाओ के अनुसार जो विद्यार्थी पहले आएंगे उसका नामांकन पहले हो जाएगा सीमित सीटों तक यह मान्य है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *