मुफ्ती जाहिद के हाथों ह्यूमन वेलफेयर द्वारा जरूरतमंदों में किया गया भोजन का वितरण।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 12 नवम्बर, 2022

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आज एमजीएम अस्पताल में रह रहे मरीज के अभिभावक, अटेंडर एवं 560 जरूरतमंद लोगों के बीच मुख्य अतिथि बड़बिल से मुफ्ती जाहिद कासिम, ताहिर जनाब ताहिर के हाथों से फल, बिरयानी एवं मिनरल वाटर का वितरण किया गया। आए हुए अतिथियों ने खुद को इस वितरण समारोह का पात्र बना कर गर्वमणित महसूस किया और इसके लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की पूरी टीम का धन्यवाद किया और उनकी काफी सराहना भी की।

आज के इस वितरण समारोह में मुख्य रूप से ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनूल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, अब्दुल अज़ीम, अनिल मंडल, अयूब अली, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, मोहम्मद आफताब आलम, ताहिर हुसैन और मासूम खान खास तौर से उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment