मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूर्व सांसद की दिवंगत पुत्री को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, आज पूर्व सांसद दिवंगत सुनील महतो और पूर्व सांसद श्रीमती सुमन महतो के जमशेदपुर, सोनारी स्थित आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां दिवंगत अंकिता महतो, जो कि श्रीमती सुमन महतो की पुत्री थीं, की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

THE NEWS FRAME

मुख्यमंत्री ने श्रीमती सुमन महतो और उनके अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और उनका ढांढ़स बंधाया। इस दौरान मंत्री श्री दीपक बिरुआ, मंत्री श्रीमती बेबी देवी, मंत्री श्रीमती दीपिका पाण्डेय सिंह, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक श्री रामदास सोरेन, विधायक श्री सुखराम उरांव, विधायक श्रीमती सविता महतो, विधायक श्री संजीव सरदार, विधायक श्री समीर मोहंती, विधायक श्री मंगल कालिंदी समेत अन्य लोगों ने भी दिवंगत अंकिता महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें : महिला महाविद्यालय सरायकेला के आईआईसी सेल और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान से कॉपीराइट विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन

Leave a Comment