मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के एक ट्वीट ने किया कमाल। कुछ ही घंटों में जुड़ गया लकवाग्रस्त वृद्ध का वृद्धापेंशन योजना में नाम।

THE NEWS FRAME

Latehar :

मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार श्री हेमन्त सोरेन अपनी सामाजिक जिम्मेदारीयों के प्रति अति संवेदनशील हैं, जो इस बात से ही पता चलता है कि लतेहार के एक वृद्ध का वृद्धापेंशन बनवाने के लिए उन्होंने स्वयं लतेहार के उपायुक्त को आदेश दिया। उनके आदेश का असर यह हुआ कि लतेहार उपायुक्त ने फौरन उस वृद्ध व्यक्ति के वृद्धापेंशन का आवेदन जमा करवाते हुए सभी आवश्यक कार्यवाई की एवं वृद्धा पेंशन योजना में उनका नाम दर्ज किया। साथ ही अगले माह से पेंशन देने की बात भी बताई।


आपको बता दें कि Right to Food Campaign, Jharkhand नामक एक ट्विटर यूजर ने 17 दिसम्बर, 2021 को एक वृद्ध व्यक्ति का वीडियो बना कर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और मंत्री चंपई सोरेन को ट्वीट कर दिया। उस वीडियो में  दिखाया गया की एक लकवाग्रस्त वृद्ध लतेहार उपायुक्त के कार्यालय का चक्कर लगाता रहता है लेकिन उसका सुनने वाला कोई नहीं था।


Right to Food Campaign, Jharkhand ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि – ‘वृद्धा पेंशन के लिए भटक रहे आदिवासी वृद्ध लतेहार जिला के बरवाडीह के लाभर के आदिवासी चिंतामन, कई बार वृद्धा पेंशन का आवेदन दे चुके हैं लेकिन पेंशन शुरू नहीं हुआ है। वे कहते हैं कि पेंशन शुरू नहीं हुआ तो वे डीसी से कहेंगे कि उन्हें जहर दे दें।’


इस ट्वीट को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गंभीरता से लिया और लतेहार उपायुक्त को रीट्वीट करते हुए लिखा – ‘मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही के सूचना दें।’

इस ट्वीट के कुछ ही घण्टों में लतेहार उपायुक्त ने जवाब में लिखा – ‘आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री सर मामले पर संज्ञान लिया गया है एवं कारवाई की जा रही है l’

और थोड़ी ही देर में लतेहार उपायुक्त ने पुनः ट्वीट कर जानकारी दी जिसमें लिखा था – ‘आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री सर श्री चिंतामण सिंह का वृद्धा पेंशन से सम्बंधित आवेदन स्वीकृत कर दिया गया है। अगले माह से उनके खाते में पेंशन की राशि का भुगतान होने लगेगा।’

.@LateharDistrict मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही के सूचना दें। https://t.co/Js8dJ4p5Fg

— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 18, 2021

Leave a Comment