JAMSHEDPUR : बृहस्पतिवार 05 जनवरी, 2023
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने हेतु समिति की बैठक हुई । बैठक में प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 934 लाभुकों को अब तक योजना के तहत राशि का भुगतान किया जा चुका है वहीं 661 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। समिति के सदस्यों ने प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जिसमें 645 आवेदन सही पाये गए जिन्हें राशि भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त डी.डब्लू.ओ ने बताया कि ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के कारण 120 लाभुकों के आवेदन रिजेक्ट कर नए सिरे से आवेदन करने को कहा गया है । उपायुक्त द्वारा सभी एम.ओ.आई.सी को ओपीडी में आने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़ी जाति के मरीजों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के विषय में जानकारी देने व इसका लाभ उन्हें मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।