मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में कोविड-19 महामारी फंड से संबंधित शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई।

THE NEWS FRAME

RANCHI : मंगलवार 10 जनवरी, 2023

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड मंत्रालय में कोविड-19 महामारी फंड से संबंधित शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान में आपदा प्रबंधन विभाग के आपदा प्रबंधन प्रभाग द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु राज्य आपदा मोचन निधि से कुल 1 अरब 14 करोड़ 5 लाख 97 हजार 600 रुपए उपलब्ध करायी जाएगी। इसी प्रकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड के द्वारा कोविड-19 के प्रथम लहर में “मुख्यमंत्री दीदी किचन” के संचालन हेतु भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, झारखंड रांची के निधि से कुल 38 करोड़ 74 लाख 72 हजार 72 रुपए उपलब्ध कराए जाने की सहमति दी गई।

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर मंत्री श्री रामेश्वर उरांव, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त श्री अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वित्त विभाग श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग श्री के०के०सोन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, सचिव आपदा प्रबंधन विभाग श्री अमिताभ कौशल, सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री अबू बकर सिद्दीकी, निदेशक राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार श्री उमाशंकर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment