मुखिया संघ कोल्हान प्रमंडल ने 10 सूत्री मांग पत्र के संबंध में झारखण्ड सरकार को सौंपा ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

माननीय विधायक मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, समीर महांती के नेतृत्व में लोकप्रिय युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से मिले। प्रतिनिधि मंडल ने मुखिया संघ कोल्हान प्रमंडल द्वारा 10 सूत्री मांग पत्र के संबंध में झारखण्ड सरकार को एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से पलटन मुर्मू, दुलारी सोरेन, सरस्वती टुडू, कान्हु मुर्मू, मायावती टुडू, राकेश चंद्र मुर्मू,लिना मुंडा, सींगो मुर्मू, जोबा माडही, कालिदास टुडू, संजू जी, हरिन तमसोय, सिमती सरदार, रामचंद्र मुर्मू, दुलारी मुर्मू आदि उपस्थित हुए। 

ज्ञापन में निवेदन पूर्वक 10 सूत्री मांग पत्र के संबंध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर ध्यान आकृष्ट करते हुए निम्नलिखित बातें अंकित कि गयी –

 1. 15 वें वित आयोग फंड के आलावा राज्य सरकार की ओर से फंड का व्यवस्था की जाय ।

 2. सभी 29 विभागों का पूर्ण अधिकार मुखियाओं को दिया जाये ।

 3. Tied & Untied को एक साथ सामायोजित किया जाय ताकि ग्राम सभा से अनुमोदित योजनाओं का निष्पादन किया जा सके ।

 4. सभी पंचायत में सफाई कर्मी एवं नाईट गार्ड की बहाली किया जाय ।

 5. सभी पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण सुनिश्चित की जाय ।

 6. सभी मुखिया का मानदेय 1000 /- रु0 से बढ़कर 20,000/- से 25,000/- तक सम्मानजनक बढ़ाया जाय।

 7. मुखियाओं को बीमा एवं पेंशन की सुविधा दिया जाय ।

 8. सभी पंचायत भवन में कम्प्यूटर ऑपरेटर की बहाली कराया जाय ।

 9. प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि को बढ़ाया जाय ।

 10. मुखिया को लोक सेवक की परिभाषा के दायरे में परिभाषित कर लोक सेवक को मिलानी वाली सभी सुविधाएँ दी जाय ।

प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से उक्त मांगों को पूरा करने के लिए विनती की है। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment