मुआयथाई मिनी ओलंपिक्स पईथियन ग़ेम्स में झारखंड ने जीते 6 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

18 से 21 दिसंबर 2023 को न्यू दिल्ली इंटरनेशनल त्याग्रज स्टेडियम में आयोजित हुई हिंदुस्तान की पहली मुआयथाई मिनी ओलंपिक्स जिसमे झारखंड ने कोच अंगराज, टीम मैनेजर लक्कीकांत दास और ट्रेजरर अनमोल कौर अंगराज जी के नेतृत्व में पूरे हिंदुस्तान को भोंचका कर 6 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदक को जीता। 

जिसमे से अभिषेक कुमार और बीजू मछुआ ने अपनी अपनी फ़ाइट्स को नाकआउट से जीत कर पूरे स्टेडियम को जय झारखंड, जय झारखंड के नारों से हिला डाला। 

यह सभी फ़ाइटर्स टाटा स्टील तुलड़ूँग्री कम्यूनिटी सेंटर में स्तिथ एके एमएमए अकैडमी, जमशेदपुर, झारखंड में मुआय थाई और एमएमए की ट्रेनिंग करते है। बता दें की झारखंड के पहले नेशनल रेफ़री हरप्रीत सिंह जी ने भी नेशनल जजिंग के करियर में अपना पाव अंगद की तरह जमा लिया है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment