मुंबई में आयोजित सिनेमा 4 स्क्रीन फिल्म फेस्टिवल में 27 देशों की चयनित फिल्में रही आकर्षण का केंद्र।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 24 अप्रैल, 2022

सिनेमा 4 स्क्रीन के द्वारा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन मुंबई के प्रहलादराय डालमिया लायंस कॉलेज  में किया गया। इस फिल्म फेस्टिवल में 27 देशों की 371 फिल्मों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 50 फिल्मों का चयन किया गया और उनका प्रसारण किया गया। इस फिल्म फेस्टिवल में 18 कैटेगरी थी, जिनमें विजेता फिल्मों को पुरस्कृत किया गया। 

THE NEWS FRAME

इस फिल्म फेस्टिवल के जूरी मेंबर्स में श्री सुभाष चतुर्वेदी, आशीष कुलकर्णी, सुनील गवई, अपर्णा उपाध्याय, राजदीप सिकदर, राजेंद्र तोमर, जयंत रॉय, श्रीमान किरण माने, भावना सिंह, सुभाषिनी नायकर, कल्पना राठौर जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रीमान अंशुमन चौधरी, श्रीमान कृपा रंजन प्रसाद, श्रीमती  डॉ. सुदिप्ता रॉय चौधरी, अमित कुमार और समस्त डालमिया कॉलेज के सदस्यों की अहम भूमिका रही। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment