मुंबई ड्रग्स मामला बन गया राजनीतिक मुद्दा। ऑफिसर समीर वानखेड़े के पीछे पड़े नवाब मलिक।

THE NEWS FRAME

Mumbai : बुधवार 27 अक्टूबर, 2021

महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक विकास, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री एवं गोंदिया और परभणी के संरक्षक मंत्री मोहम्मद नवाब मलिक एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े के खिलाफ जोर शोर से लग गए हैं। 

बात बस इतनी सी है कि एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े रेव पार्टी एवं ड्रग्स मामले में शामिल आर्यन खान को गिरफ्तार करवा चुके हैं और ड्रग्स मामले में आर्यन खान को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है। उनकी रिहाई के लिए वकीलों का जत्था लगा हुआ है लेकिन अभी तक उनकी रिहाई नहीं हो पाई है। 

इस मामले में मंत्री मोहम्मद नवाब मलिक को तकलीफ क्यों हो रही है यह अभी तक उजागर नहीं हुआ है। लेकिन यह मामला अब पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंग चुका है।

ANI की एक ट्वीट में इस बात का खुलासा किया गया है। जिसमें मंत्री नवाब मलिक का स्टेटमेंट दिया गया है जिसमें वह कहते हैं –

‘अगर हम समीर वानखेड़े का फर्जीवाड़ा खोल रहे हैं तो पूरी बीजेपी क्यों छटपटा रही है? क्या जिन्न की जान तोते में है? पूरी बीजेपी वानखेड़े को लेकर छटपटा रही है कि कहीं पोपट मर गया तो बीजेपी तो नहीं मर जाएगी।’

इस खबर से और उनकी बात से यह पता चलता है कि नवाब मलिक समीर वानखेड़े के कंधे पर बंदूक रखकर बीजेपी पार्टी पर निशाना लगा रही है। 

अगर हम समीर वानखेड़े का फर्जीवाड़ा खोल रहे हैं तो पूरी बीजेपी क्यों छटपटा रही है? क्या जिन्न की जान तोते में है? पूरी बीजेपी वानखेड़े को लेकर छटपटा रही है कि कहीं पोपट मर गया तो बीजेपी तो नहीं मर जाएगी: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक pic.twitter.com/mZ5UjUlk7f

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2021

Leave a Comment