मुंबई ड्रग्स केस में है बड़ा बवाल। आर्यन खान का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। क्योंकि उसे बीजेपी नेता फंसा रहे है और नवाब मलिक बचा रहे है। जाने गवाह ने अपने बयान में क्या कहा?

Mumbai : सोमवार 08 नवम्बर, 2021

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी और आर्यन खान का मामला पूरी तरह से फिल्मी होता जा रहा है। जिसे डायरेक्ट करने की पूरी तैयारी फिल्म सिटी के किंग खान यानी शाहरुख खान ने कर ली है जिसमें उनको को-डायरेक्ट कर रहे हैं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मालिक। हालांकि अभी तक किंग खान पर्दे के पीछे ही हैं। 

THE NEWS FRAME

NCP नेता नवाब मालिक ने बीजेपी नेता मोहित कंबोज और NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगाये हैं गंभीर आरोप। उनका मानना है कि मोहित काम्बोज इस मामले में ‘मास्टरमाइंड’ हैं। वहीं उनका एक मत और है कि समीर वानखेड़े ने पैसों के लिए आर्यन खान को किडनैप किया था।

नवाब मल्लिक ने सुधीर सूर्यवंशी के ट्वीट को रिट्वीट किया है जिसमें लिखा गया है- 

आर्यन खान के साथ केपी गोस्वामी की एक सेल्फी की कीमत उन्हें 18 करोड़ रुपये थी। इस पूरे प्रकरण में एक प्रत्यक्षदर्शी विजय पगारे का कहना है कि इस सेल्फी ने न केवल पूरे 18 करोड़ रुपये के सौदे को विफल कर दिया, बल्कि इसके कई परिणाम होंगे यदि आर्यन खान मामले की ठीक से जांच SIT के द्वारा की जाए। 

One selfie of KP Gosavi With Aryan Khan cost them Rs 18. Vijay Pagare , one of the eye witness in this entire episode says this selfie not only botched entire Rs 18 cr deal but it will have many ramifications if Aryan Khan case is probed properly by two SITs. pic.twitter.com/hQnDI0VwW9

— Sudhir Suryawanshi (@ss_suryawanshi) November 7, 2021


आपको याद दिलाते हैं कि मुंबई क्रूज में चल रहे रेव पार्टी जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिया गया था। NCB अधिकारी समीर वानखेड़े इसकी जांच कर रहे थे और उन्होंने कोर्ट के समक्ष सबूत देते हुए आर्यन खान को दोषी बनाया था। हालांकि अभी आर्यन बेल पर हैं और इस ड्रग्स मामले से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को हटा कर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी और एनसीबी उप महानिदेशक (संचालन) संजय सिंह को दिया गया है।

मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को आर्यन खान केस की जांच से हटाए जाने पर एक ट्वीट कर कहा है कि समीर वानखेड़े को आर्यन खान मामले सहित पांच मामलों से हटा दिया गया। कुल 26 मामले हैं, जिनकी जांच की जरूरत है। यह तो बस शुरुआत है… इस व्यवस्था को साफ करने के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरुरत है और हम इसे करेंगे।

उनके बयान से यह लगता है कि मामला अब केवल ड्रग्स का नहीं बल्कि व्यक्तिगत होता जा रहा है और इस ड्रग्स की उड़ती चिंगारी कईयों के घर को जलाने की तैयारी में हैं। क्योंकि अब लगता है इसकी तैयारी में महाराष्ट्र के नेता और बॉलीवुड से गुपचुप कई हस्तियों ने भी कमर कस ली है। 

THE NEWS FRAME

इस ड्रग्स मामले में एक गवाह की गवाही आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। यह घटनाक्रम पूरी तरह से फिल्मी बना दिया गया है। अबतक का सीन नार्मल चल रहा था लेकिन अब सीन में कुछ बदलाव किया गया है। हीरो को ही विलेन बना दिया गया है। और पूरी तागत (तन-मन-धन) से इस कहानी को फिल्मी अंदाज से आगे बढ़या जा रहा है।

आइये गवाह की बातों पर थोड़ी गम्भीरता से विचार करते हैं और जानते हैं कि उसने क्या बयान दिया।

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एक जिन्न बाहर आया है और गवाह बनाया गया है, नाम है – विजय पगारे। 

इस मामले में विजय पगारे ने एक नई कहानी बयां की है। सवाल यह है कि समीर वानखेड़े के जाते ही और लगभग एक महीने पर ही यह जिन्न बाहर क्यों आया? इससे पहले वह कहां था? 

खैर हम आगे बढ़ते हैं। 

आपको जानकर हैरानी होगी कि विजय पगारे नामक जिन्न 4 नवंबर को ही अपने चिराग से बाहर आया है और आते ही उसने 27 अक्टूबर को गठित मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) के सामने अपना बयान दर्ज कराया है।

उसने दावा करते हुए कहा है कि 2 अक्टूबर को क्रूज पर की गई छापेमारी पहले से ही  नियोजित थी। और यह मामला पूरी तरह से साजिश है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से पैसे ऐंठने हैं इसलिए आर्यन खान को फंसाया गया था।

Leave a Comment