मुंबई के प्रहलादराय डालमिया लायंस कॉलेज में 3rd C4S (Cinema4Screen) FILM FESTIVAL 2023 का हुआ आयोजन।

THE NEWS FRAME


3rd C4S FILM FESTIVAL 2023

Cinema4Screen : Mumbai 

सिनेमा 4 स्क्रीन के द्वारा दिनांक 21  एवं 22 अप्रैल 2023 को मुंबई के प्रहलादराय डालमिया लायंस कॉलेज में फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया। फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल डॉ. किरण माने, सुभाषिणी नाइकर, मीनू पॉल और ज्यूरी के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस फिल्म महोत्सव में देश-विदेश के 750 से अधिक फिल्मों ने हिस्सा लिया, जिनमें से चयनित 50 फिल्मों का स्क्रीनिंग किया गया। फिल्मों की स्क्रीनिंग को देखने 200 की संख्या मे दर्शक और चयनित फिल्मों के कलाकार मौजूद थे। 

THE NEWS FRAME

इस फिल्म फेस्टिवल के आयोजन मे श्रीमती रेखा गौड़  (एडवाइजर ऑफ ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन, शिमला )  की अहम भूमिका रही। 

इस फिल्म फेस्टिवल के मुख्य अतिथियों में अभिनेता रोहिताश्व गौड़ ( टीवी शो “भाभी जी घर पर है।”), अभिनेता राजदीप सिकदर (टीवी शो “क्राइम पेट्रोल”), अभिनेत्री टीना भाटिया (फिल्म गली बॉय, वेलकम होम), अभिनेत्री उर्मिला महंता (फिल्म पैड मैन, मांझी), अभिनेत्री जसविंदर गार्डनर (टीवी शो एक दीवाना था, चद्रकांता) जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद थे। 

सोनी इंडिया के श्री सुनील गवाई (ज्यूरी) ने दर्शको को फिल्म कैमरा के बारीकियों से  रुबरु कराया। फिल्म फेस्टिवल में “यू हैव अराइव्ड” फिल्म का प्रमोशन किया गया, जिसके डायरेक्ट एंड एक्टर राजेश विनोद कुमार मौजूद थे। 

THE NEWS FRAME

इस फिल्म महोत्सव के ज्यूरी पैनल के सदस्यों में डायरेक्टर समीर गांगुली, स्क्रिप्ट राइटर सुभाष चतुर्वेदी, डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर उदय शंकर पाणी, सिनेमेटोग्राफर संपद रॉय, डायरेक्टर मतीन खान, सोनी इंडिया के सुनील गवाई, डायरेक्टर राजेंद्र सिंह तोमर एवं डायरेक्टर एंड राइटर हरीश पटेल  जैसे दिग्गज लोग शामिल थे! जूरी पैनल के सदस्यों ने चयनित 50 फिल्मों को देखा और इन 50 फिल्मों में से विजेता फिल्मों की घोषणा की। 

विभिन्न वर्गों के विजेता फिल्मों की सूची –

बेस्ट संगीत – धर्मिक समानी

बेस्ट एनीमेशन  – जोयत्सना पुथरण

बेस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म – माय लिटिल क्रिएचर और लॉस्ट

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री  – ब्योंड ब्लास्ट

बेस्ट म्यूजिक वीडियो – निर्भया

बेस्ट शॉर्ट फिल्म – लालटेन और विंडो शॉपिंग

बेस्ट डायरेक्ट – सौविक चक्रवर्ती

बेस्ट वीएफएक्स – मानस शर्मा

बेस्ट स्क्रीनप्ले – सौविक चक्रवर्ती, भरत शिरसत

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (पुरूष) – संकेत यादव

बेस्ट एक्टर (पुरूष) – बरूण चंदा

बेस्ट एक्टर (महिला) – मानसी बंगार

बेस्ट कैमरा  – सैखोम रतन

बेस्ट एडिटर  – शोएब शैख

स्पेशल ज्यूरी मेंशन  – साउंड ऑफ नेचर, द हंगर, थलसर-बंगसर, टुगेदर ऑनरेबल जूरी मेंशन  – द ड्राय लीफ, पेन, फिल्म, आत्म, 4 सीजन

इस फिल्म महोत्सव का आयोजन श्रीमान अंशुमन चौधरी (फाउंडर एंड फेस्टिवल डायरेक्टर), अमित कुमार (को-फाउंडर), डॉ. सुदीप्ता रॉय चौधरी (एडवाइजर), बाल्मिक सिंह एवं अदित्य चौधरी के द्वारा किया गया। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment