मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ने भूखों को खिलाया भोजन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 27 जुलाई, 2022

आज दिनांक 27 जुलाई को सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने भारत रत्न, मिसाइल मैन के नाम से सुशोभित, वैज्ञानिक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की सातवी पुण्यतिथि एमजीएम हॉस्पिटल में भूखों को भोजन का मनाया। आज के कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महा मंत्री सुशील कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि एवं समाज सेवी राजा आवेश, अबुल कैश, सिपाही सतनाम सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर रमेश शर्मा, नायक भोला प्रसाद सिंह उपस्थिति हुए।

अतिथियों का स्वागत ट्रस्टी आसिफ अख्तर और मतिनुक हक अंसारी ने फूलो का गुलदस्ता दे कर किया। अतिथियों ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए. पी. जे अब्दुल कलाम के बारे में बताया कि वो देश के महान वैज्ञानिक थे और उन्हें किसी पद का लालच नहीं था। दूसरी बार राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार होने के बावजूद उन्होंने बनने से इंकार कर दिया था। उन्ही की याद में ओल्ड एज होम बाराद्वारी में बेसहारा रह रहे लोगों के बीच जल और भोजन का वितरण किया गया। साथ ही एमजेएम हॉस्पिटल में रह रहे 500 लोगो के बीच भी भोजन का वितरण किया गया।
आज के कार्यक्रम में मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान, मासूम खान, मोहम्मद जफर, हाजी अयूब अली, खुर्शीद खान, समाज सेवी अफताब आलम, अनिल मंडल खास तौर से उपस्थित थे।
THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment