जमशेदपुर । झारखण्ड
आज दिनांक 26/10/23 को सुबह के 12 बजे मीडिया ट्रेनिंग सेंटर के दफ्तर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर मिरकी एनजीओ की जनरल सेक्रेटरी रीता पात्रा, विशिष्ट अतिथि जीआरपी थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खार, समाजसेवी जावेद अख्तर खान, शेख बदरुद्दीन और मानगो निगम निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कौमी तंजीम के ब्यूरो चीफ शाकिर अज़ीमाबादी के द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया।
मीडिया ट्रेनिंग सेंटर में पत्रकार की ट्रेनिंग ले रहे छात्र छात्राओं के हौसला बढ़ाने के लिए मिराकि के ओर से एक लैपटॉप भेंट किया गया। आए हुए अतिथि गुलाम रब्बानी खान ने कहा पढ़े लिखे इन छात्र छात्राओं को हाईटेक टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए लैपटॉप का मिलना संस्था के लिए काफी सराहनीय प्रयास है। जावेद अख्तर खान कहा के पिछले 4- 5 दशक तक रिपोर्टर का काम बहुत कठिन हुआ करता था। जिस फील्ड में जाकर सारे बारीकियों को देखते हुए सब कुछ लिख कर फिर समाचार पत्र में छपने के लिए दिया जाता था। लेकिन अब के दौर में हर काम टेक्नोलॉजी की वजह से बेहद सरल हो गया है जो के सारा डाटा रिपोर्टिंग स्थल से ही एक जगह से दूसरे जगह मिनटों में पहुंचाया जा रहा है।
आज के इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने गणमान्य लोग उपस्थित थे जिसमे मुख्य रूप से करीम सिटी कॉलेज मास कम्युनिकेशन के साजिद परवेज, रिटायर्ड डीएसपी कलाम खान, एडवोकेट डीसी धर, मास्टर मोहम्मद सेराज,संगीत के शिक्षक इकबाल, आजादनगर थाना शांति समिति के सक्रिय सदस्य मोइनुद्दीन अंसारी, रोहित, रीता सरकार, दुर्गा पूजा कमिटी के अपूर्व पाल, जाहिद हुसैन अंसारी, शहनाज, अफताब आलम, इंजीनियर सिद्धिक अली, अब्दुल रसीद, मोहम्मद कामिन, जियाउल मोबीन अंसारी, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के महिला विंग की हेड शमशाद बेगम, नसीमा खातून, प्रोफेसर जावेद अख़्तर अंसारी, अल हेरा लाइब्रेरी के शाहनवाज कमर, तबस्सुम, रेशमा अंसारी, मेनाज परवीन, तबस्सुम परवीन, शहनाज बेगम, सलमान खान,जमाते इस्लाम के शहजाद आलम, एमआईएम के नेता फकरूदीन अंसारी, मौलाना अंसार खान, अशफाक आलम और जमशेद अली खास तौर से मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन वर्कर्स कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर राफिया बेगम ने दिया।