झारखंड
माहुरी समाज के महाअधिवेशन में ‘The News Frame’ के जिला संवाददाता संतोष कुमार तरवे हुए सम्मानित

सरिया : सरिया नगरी में आयोजित माहुरी वैश्य मंडल के दो दिवसीय महाअधिवेशन में समाज के करीब दस हजार गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान The News Frame के जिला संवाददाता संतोष कुमार तरवे को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मंच पर संतोष कुमार तरवे का नाम “सरिया” के नाम से गूंजता रहा और समाज ने उन्हें गीता जैसे पवित्र ग्रंथ से सम्मानित किया। इस सम्मान को प्राप्त करते हुए संतोष कुमार तरवे ने The News Frame को इसका श्रेय दिया और अपना आभार प्रकट किया।
इस महाअधिवेशन ने न केवल समाज के संगठन और एकता को मजबूत किया, बल्कि मीडिया के सकारात्मक योगदान को भी सराहा गया।