झारखंड
माहुरी वैश्य समाज ने भरकट्टा में निकाली भव्य शोभा यात्रा

भरकट्टा, बिरनी (गिरिडीह), 22 मार्च 2025 (शनिवार) – माहुरी वैश्य समाज, बिरनी अंचल द्वारा कुलदेवी मां मथुराशिनी के पूजनोत्सव के अवसर पर आज एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस पावन यात्रा में समाज के महिला, पुरुष, बच्चे सहित अनेक श्रद्धालु भक्तजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
शोभा यात्रा संपूर्ण भरकट्टा नगर में निकाली गई, जहां झांकियों और आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों ने नगरवासियों का मन मोह लिया। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मां मथुराशिनी की महिमा का गुणगान किया। नगर भ्रमण के पश्चात यात्रा पूजा स्थल पर पहुंची, जहां विधि-विधान से मां कुलदेवी की पूजा-अर्चना संपन्न की गई।
इस आयोजन ने माहुरी वैश्य समाज के सामाजिक एकता और धार्मिक आस्था को एक नई ऊंचाई प्रदान की।