माहुरी वैश्य मंडल सरिया की आवश्यक बैठक संपन्न

माहुरी वैश्य मंडल सरिया की आवश्यक बैठक संपन्न

सरिया, गिरीडीह: “जय मां मथुराशिनी” के जयकारों के साथ माहुरी नवयुवक समिति, सरिया द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आज 4 मार्च 2025 (मंगलवार) को सरिया निवासी सुजीत चरण पहाड़ी के निवास स्थान, काला रोड में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता नवयुवक समिति के अध्यक्ष अभय कुमार ने की, जिसमें माहुरी समाज सरिया के सैकड़ों नवयुवक उपस्थित रहे। इस दौरान माहुरी वैश्य महामंडल, गिरीडीह के सामाजिक अधिकारी संजीत कुमार तरवे एवं जितेंद्र कुमार सेठ की विशेष उपस्थिति रही। साथ ही पालगंज मंडल के नवयुवक समिति के आकाश कुमार एवं पालगंज नवयुवक समिति के अध्यक्ष ने भी समाज को प्रेरित किया।

THE NEWS FRAME

Read More : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन का जिला चुनाव संपन्न, नई कमेटी गठित

112वां महाअधिवेशन सरिया में होगा आयोजित

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि माहुरी समाज का 112वां महाअधिवेशन इस वर्ष सरिया नगरी में आयोजित होगा। यह अधिवेशन 9 एवं 10 मार्च 2025 को होने वाला है, जिसमें झारखंड भर से माहुरी समाज के लोग सरिया पहुंचेंगे। इस दौरान समाज का एक भव्य जनसैलाब देखने को मिलेगा। बैठक में इस महाअधिवेशन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।

कार्यक्रम की तैयारियों पर हुई चर्चा

महाअधिवेशन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समाज के सभी युवाओं को अलग-अलग कार्य सौंपे गए। विशेष रूप से भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर भी चर्चा की गई। इस बैठक में सरिया मंडल के अधिकारी अमितेश कुटरियार (अध्यक्ष), संजय तरवे (सचिव), नवयुवक समिति के संगठन मंत्री संदीप कुमार, सचिव नीलेश वैशाखियार, कोषाध्यक्ष सुमित कुटरियार समेत अन्य युवा सदस्य उपस्थित रहे।

इसके अलावा, समाज के भूतपूर्व कोषाध्यक्ष परमानंद चरण पहाड़ी, जयंत तरवे, अमित तरवे, राज माथुर, श्लोक तरवे, आदर्श कुमार, अंकित वैशाखियार, उज्ज्वल वैशाखियार, आशीत माथुर, नेहल माथुर, अच्छय कुटरियार, सागर माथुर, पंकज माथुर, मनोज सेठ, आदर्श सेठ समेत सैकड़ों नवयुवकों ने बैठक में भाग लिया

समाज में उत्साह का माहौल

बैठक के दौरान समाज के युवाओं में अधिवेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। यह कार्यक्रम भारतीय स्तर पर आयोजित होता रहा है, और इस बार सरिया नगरी को इसका मेजबान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मां मथुराशिनी की कृपा से इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी युवाओं ने मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

संवाददाता : संतोष कुमार तरवे

Leave a Comment