माहुरी वैश्य मंडल चाईबासा के द्वारा आगामी 22 मार्च को सिद्धिदात्री मां मथुरासानी पूजा का आयोजन किया जाएगा

चाईबासा ( जय कुमार): माहुरी वैश्य मंडल चाईबासा के द्वारा आगामी 22 मार्च को सिद्धिदात्री मां मथुरासानी पूजा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी माहुरी वैश्य मंडल के सचिव केशव प्रसाद ने दी, उन्होंने कहा की पूजा के आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक वैश्य मंडल के अध्यक्ष सूचित राम की अध्यक्षता में किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि मां मथुरासिनी महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाएगी, पूजा 22 मार्च शनिवार से आरंभ होगी, सुबह 8:00 बजे से पूजा आरंभ होगी, 11:00 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण की जाएगी एवं संध्या 6:00 बजे आरती एवं भजन का कार्यक्रम होगा। 23 मार्च रविवार को सुबह 8:00 बजे से पूजा आरंभ होगी संध्या 6:00 आरती एवं छप्पन भोग का कार्यक्रम होगा। 24 मार्च सोमवार को 8:00 बजे से पूजा आरंभ होगी दोपहर को आरती एवं हवन 1:00 बजे से भंडारा का आयोजन होगा एवं 3:30 बजे शोभायात्रा एवं विसर्जन का कार्यक्रम होगा ,26 मार्च को दोपहर को खिचड़ी भोग प्रसाद लगाई जाएगी । आज बैठक में माहुरी मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment