मासूम सोमवारी सबर को जिला उपायुक्त की गोद में खेलता देख ह्यूमन रिलीफ ने बढ़ाया कदम।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 21 अप्रैल, 2022

माँ के आँचल की छाया क्या होती है यह शायद मासूम सोमवारी से बेहतर भला कौन जान पायेगा। और जब यह आँचल प्रेम के साथ शक्तिशाली भी हो तो किसी मासूम बच्चे का भला कोई क्या बिगाड़ सकेगा।

हम बात कर रहे हैं गालूडीह की रहने वाली मासूम सोनवारी सबर का जिसने ममतामयी और शक्तिशाली मां का प्यार के रूप में जिला पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त महोदया श्रीमती विजया जादव से पाया। वहीं इससे प्रेरित होकर ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के सचिव मुख्तार आलम खान, आसिफ अख्तर और हाजी अयूब अली ने उपायुक्त महोदया से मिलकर बच्ची सोमवारी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। साथ ही आशीर्वाद के तौर पर समाजसेवी मुख्तार आलम खान ने बच्ची सोमवारी के लिए 5000 का चेक उपायुक्त महोदया को सप्रेम भेट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी सोमवारी की अच्छी पढ़ाई लिखाई और देख-रेख हमारी संस्था द्वारा की जाती रहेगी।
बता दें कि पिछले वर्ष साइबर डीएसपी जय श्री कुजूर के द्वारा सबर बस्ती घुटिया गाँव के 30 परिवार वालों का हेल्थ चेकअप कराया जिसमें से 3 लोगों के आंखों का निःशुल्क ऑपरेशन भी कराया गया था। वहीं संस्था की ओर से बस्ती के बच्चों को शिक्षा सामग्री दी गई।
संस्था सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। संस्था प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद क्षेत्र में खासकर आदिवासी क्षेत्रों में हेल्थ चेकअप, बच्चों के पढ़ाई – लिखाई की सामग्री वितरित करती आई है। आने वाले दिनों में भी संस्था सबर परिवारों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाएगी। जिसमें चिकित्सा और शिक्षा सेवा के साथ – साथ हफ्ते में एक दिन अच्छा भोजन देने का प्रयास करेगी। वहीं संस्था ने एडीएम श्री नंद किशोर लाल से गुज़ारिश की है कि जरूरतमंद लोगों और जगहों को चिन्हित कर ह्यूमन रिलीफ को जानकारी दी जाए जिससे कि समय पर उन लोगों की सहायता की जाए।

Leave a Comment