माले नेता प्रताप चौधरी को श्रद्धांजलि दी गयी

THE NEWS FRAME

रांची  |  झारखण्ड 

भाकपा-माले के पूर्व राज्य कार्यालय सहायक कॉ प्रताप चौधरी को आज होटल ग्रीन हॉरिजन में शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  भाकपा माले के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक, वामपंथी लोकतांत्रिक लोगों ने कॉ प्रताप के तस्वीर पर पुष्प अर्पित की और मौन श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर माले नेता क्रमश: मोहन दत्ता, भुनेश्वर केवट, विनोद लहरी, त्रिलोकीनाथ, अनंत प्रसाद गुप्ता, समर सिन्हा,जय शंकर चौधरी, शांति सेन, आइति तिर्की, सिनगी खल्को, भीम साव, सोनाली केवट, उमेश कुमार, नौरिन अख्तर आदि कार्यक्रम में शामिल थे। 

Leave a Comment