मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के JAM@STREET इवेंट में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का 550 से ज्यादा शहर वासियों ने लाभ उठाया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी, ने टाटा स्टील UISL, टाटा स्टील, और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से जाम@स्ट्रीट इवेंट का हिस्सा बनते हुए  स्वास्थ्य शिविर D CLUB का सफल आयोजन किया।

आज के शिविर में जमशेदपुर वासियों से काफी उत्साह से हिस्सा लिया। लगभग 400 से जायदा लोगों ने निशुल्क अपना वजन नपवाया एवं 150 से ज्यादा लोगों ने अपना रक्तचाप एवं शुगर की जांच कराई। और सभी ने मारवाड़ी युवा मंच की इस शिविर की इस शिविर की खूब सरहना की।

THE NEWS FRAME

आज के इस शिविर में अध्यक्ष मोहित मूनका, पूर्व अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, संयोजक आलोक अग्रवाल, अंकुर मोदी, योगेश अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभाई।

मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी धन्यवाद व्यक्त करता है टाटा स्टील UISL और टाटा स्टील फाउंडेशन को उनके सहयोग और समर्थन के लिए, जिस वजह से इस स्वास्थ्य-केंद्रित पहल को एक शानदार सफलता बनाने में सहायता की।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment