मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा द्वारा संयुक्त रूप में दो दिवस निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन आज संपन्न।

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवस से निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन आज संपन्न हुआ। इस जांच शिविर में 370 लोगों का पंजीकरण हुआ और इन लोगों की जांच की गई।

शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल एवं प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि आज के शिविर में झारखंड प्रांत मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतिय अध्यक्ष श्री नंदकिशोर अग्रवाल जी, रोटरी क्लब वेस्ट के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार जी, सचिव श्रीमती दीप्ति सिंह जी उपस्थित रहे। उन्होंने पूरे शिविर का मुआयना किया और सुरभि शाखा एवं स्टील सिटी शाखा द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और आज के शिविर में जितने लोगों की जांच की गई सब की रिपोर्ट संभवत दी गई है।

कुछ लोगों की जांच लेट से हुई है उनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी और उनको उपलब्ध करा दी जाएगी। इसी तरह दोनों शाखाओं के सदस्यों के प्रयास से दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर कैंप सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा सभी सौजन्य कर्ताओं को एवं समाज बंधुओ को और विशेष करके डॉक्टर की टीम एवं टेक्नीशियन के टीम को बधाई देती हैं और साधुवाद देती है।

यह भी पढ़ें : ‘हिंदी विभाग, करीम सिटी में डॉ. राही मासूम रजा पर संगोष्ठी’

Leave a Comment