मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा डॉक्टर अभिषेक चाइल्ड केयर एवं मेटरनिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आज साकची शिव मंदिर एसी हाल में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आयोजन किया गया । इस कैंप में कुल 52 महिलाओं ने भाग लिया जिनके सर्वाइकल यूटरिन कैंसर डिटेक्शन, पेन ड्यूरिंग मेंस, इनफर्टिलिटी ,फाइब्रॉयड युटेरस ,वेजाइनलाइटिस, कांट्रेसेप्शन, प्रेगनेंसी कंसल्टेंशन एवं अन्य जांच की गई।

यह भी पढ़े :मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने 40वां स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण किया

उपस्थित महिलाओं ने पूरी जांच शिविर में डॉक्टर रचिता सिंह जो टीएम हॉस्पिटल की एक्स कंसलटेंट है , एक्स असिस्टेंट प्रोफेसर एमटीएमसी उनका पूरा सहयोग मिला उन्होंने सबकी जांच की। जांच  संबंधित सबको सलाह दी और साथ ही जो जर्मन मां थी उनको दवाइयां भी लिख कर दिया।

यह जांच शिविर अध्यक्ष कविता अग्रवाल सचिव पूजा अग्रवाल कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल एवं हेल्थ संयोजिका अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कैंप को सफल बनाने में शाखा सदस्य शालिनी गुप्ता, शालिनी केडिया ,गायत्री अग्रवाल,प्रियंका चौधरी एवं पूर्व अध्यक्ष उषा चौधरी का सहयोग रहा।

यह भी पढ़े :मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शाखा सचिव पूजा अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में सुरभि शाखा इस तरह के हेल्थ कैंप आयोजन करते रहेगी।

Leave a Comment