मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा 39वां स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा दिनांक 23.5.24 सुबह 11 बजे गोलमुरी स्तिथ KSMS English School,3Floor में 39वाँ स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण किया गया।यह कार्यक्रम स्व-: श्री बनवारीलाल जी अग्रवाल (मानगो) के पुण्य स्मृति में श्रीमती तीजा अग्रवाल जी (मानगो) के सौजन्य से पूर्ण हुआ।

यह भी पढ़े :लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र सुरक्षा समीक्षा बैठक का आयोजन

स्टील सिटी

यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,सचिव आलोक अग्रवाल,मोहित मुनका प्रांतीय संयोजक अमृता धारा,मनीष चौधरी,बिकास अग्रवाल,KSMS English School की प्रधानाचार्य श्रीमती नंदनी शुक्ला जी,उपप्राचार्य अब्राहम सर उपस्थित थे।

Leave a Comment