मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने आयोजित किया अस्थाई अमृतधारा का लोकापर्ण

जमशेदपुए : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने 18 मई 2024 को शनिवार को दोपहर 1 बजे काली मंदिर, उल्यान मेन रोड, कदमा में अस्थाई अमृतधारा का लोकापर्ण किया। इस कार्यक्रम का आयोजन शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी ने किया।

यह भी पढ़े :38वाँ स्थाई अमृत धारा लोकापर्ण

कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक मोहित मुनका जी, शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी, शाखा उपाध्यक्ष CA सौरभ सोन्थलीय, शाखा सचिव आलोक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, दीपक पटवारी, नितिन अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Comment