मारवाड़ी युवा मंच ने रक्तदान शिविर आयोजित कर A ग्रुप के रक्त की कमी को दूर किया

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर 14 मई, 2024 को शाम 4 बजे से जमशेदपुर ब्लड बैंक में हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य A ग्रुप के रक्त की आपूर्ति करना था, क्योंकि शहर में A ग्रुप के रक्त की कमी थी।

यह भी पढ़े : करीम सिटी कॉलेज के रोटरी क्लब ने जरूरतमंदों को रोटी बाँटी।

इस शिविर में कुल 37 लोगों ने अपना रक्तदान किया, जिसमें रिया अग्रवाल और ख़ुशी पंसारी जैसी कुछ महिलाएँ भी शामिल थीं, जो A+ ग्रुप के रक्तदान करें। इस शिविर में समीर जी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रक्तदान

यह भी पढ़े : टाटा स्टील के FAMD को AI तकनीकों के इस्तेमाल के लिए मिला पुरस्कार

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी, संयोजक योगेश अग्रवाल जी, अजय चेतानी जी, और पंकज मुनका जी ने भी इस शिविर में अपना सहयोग दिया।

Leave a Comment