जमशेदपुर : 3 मई 2024, मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त सचिव श्री अंकुर मोदी जी और गौ सेवा के संयोजक श्री मनीष चौधरी जी ने गौ सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश करते हुए, बीमार और घायल गाय की सेवा की।
श्री अंकुर मोदी जी को कसीडीह, लाइन नंबर 05 में बीमार और घायल अवस्था में एक गाय के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत श्री मनीष चौधरी जी से संपर्क किया, जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए कालियादी गौशाला के सचिव को पत्र लिखा।
यह भी पढ़े गायत्री परिवार के टाटानगर शाखा में गोष्ठी का आयोजन:
इस पत्र में घायल गाय के उपचार और गौशाला में भर्ती कराने का अनुरोध किया गया था। श्री चौधरी जी ने साकची थाना प्रभारी से पत्र पर हस्ताक्षर करवाए और उसे गौशाला में जमा करवाया।
कालियादी गौशाला ने तत्काल अपनी गाड़ी भेजकर गाय को वहां से उठाकर गौशाला में लाया और उसका इलाज शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े :घाघीडीह सेंट्रल जेल परिसर में पानी की किल्लत
मारवाड़ी युवा मंच और गौ सेवा संयोजक श्री मनीष चौधरी जी की इस नेक पहल की सराहना हो रही है। यह घटना गौ माता के प्रति समर्पण और उनकी सेवा की भावना का प्रेरणादायी उदाहरण है।