मानवता के लिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं – मुमताज़ अहमद, राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन अधिकारी .

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : राष्ट्रीय भ्रष्टचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के नेशनल प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री मुमताज़ अहमद पहुंचे जमशेदपुर, झारखंड के रक्तदान शिविर में।

राष्ट्रीय भ्रष्टचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सिविल डिफेंस सेल झारखण्ड प्रदेश कमेटी द्वारा जमशेदपुर में आयोजित वार्षिक मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचे संगठन के नेशनल प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री मुमताज़ अहमद ने भाजपा ओबीसी मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र प्रसाद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने पहुंचे, श्री मुमताज़ अहमद ने श्री धर्मेंद्र प्रसाद, जमशेदपुर के सांसद प्रतिनिधि श्री संजीव  कुमार, संगठन के झारखण्ड प्रदेश सिविल डिफेंस सेल अध्यक्ष श्री रवि शंकर केपी एवं विना कुमारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में समानता और भाईचारे को बढ़ावा देने हेतु इस तरह के कार्यक्रम करना बहुत ही सराहनीय कदम है।

आगे बताते चलें कि राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद ने रक्तदान शिविर के जायज़ा लेने के दौरान श्री धर्मेंद्र प्रसद  द्वारा हर वर्ष अपने स्वर्गीय पिताजी की याद में किए जा रहे रक्तदान शिविर की सराहना की साथ ही श्री रविशंकर केपी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब तक समाज में इस मानसिकता के लोग हैं तब तक गरीब और असहाय लोगों को हर सम्भव मदद और आवश्यक सामग्री मिलते रहेंगे।

राष्ट्रीय सुरक्षा-प्रबंधन अधिकारी मुमताज़ अहमद ने बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमें रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ-साथ बेरोजगार युवकों ने लिए रोजगार के सृजन और साधनाएं मुहैया कराने एवं अन्य निजी क्षेत्रों में रोजगार मेला लगवाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि रोजगार गारंटी योजना अधिनियम 2005 के सैद्धांतिक और व्यावहारिक रूप से 02 फरवरी 2006 को भारत में 200 जिलों में शुरू की गई, जिसे 2007-2008 में अन्य 130 जिलों में विस्तारित करने के साथ 01 अप्रैल 2008 को ही पुरे भारत के सभी 593 जिलों में अंततः लागू कर दिया गया जिसे ज़्यादातर लोगों को जानकारी समय पर नहीं मिलने के वजह से अनभिज्ञ हैं।

इस कार्यक्रम में वरीय महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी पूर्वी सिंहभूम सह सचिव डॉक्टर अजॉय फैंस क्लब के रवि शंकर केपी, नोर्थ ईस्ट जोन मिडिया समन्यवक  श्री अजय कुमार यादव, संगठन की सदस्य वीना कुमारी, झारखंड सिविल डिफेंस सेल के लीगल एडवाइजर श्री राकेश सिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment