मानवता की सेवा” कार्यक्रम के तहत मुरली पारामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज की ओर से सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस जमशेदपुर में आंख एवं स्वास्थ्य की जांच हेतु लगा कैंप।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखंड

“मानवता की सेवा” कार्यक्रम के तहत मुरली पारामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज, जमशेदपुर की ओर से सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस जमशेदपुर में आंख एवं स्वास्थ्य की जांच हेतु कैंप रखा गया। इसमें सैकड़ो  विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों ने लाभ लिया। स्कूल की ओर से प्राचार्य  श्रीमती मंजू सिंन्हा शिक्षक  श्री रंजीत कुमार एवं कई सहायकों ने सहायता प्रदान की। 

THE NEWS FRAME

आई कैंप की ओर से पूर्णिमा नेत्रालय के सुपरवाइजर मनीष कुमार ने काफी बेहतर सहयोग किया। चार मोतियाबिंद के भी मरीज पाए गए। जिनका आधार कार्ड , राशन कार्ड के माध्यम से मुफ्त में इलाज की जाएगी। मुरली पारामेडिकल एवं रिसर्च कॉलेज की ओर से डायरेक्टर डाक्टर नूतन रानी , सहायक श्रीमती शिक्षक मिताली, नमिता बेरा, शशिकला देवी, श्री अरविंद कुमार ने काफी बेहतर सहयोग किया। विद्यार्थियों में ड्रेसर के विद्यार्थी  चमन कुमार ने सहयोग प्रदान की गई। 

THE NEWS FRAME

मुरली ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पिछले 15 वर्षों से आम और खास लोगों के बीच कार्य कर रहे हैं स्कूलिंग एजुकेशन और  मेडिकल के विभिन्न क्षेत्रों में यह संस्थान काम करती है। उनके बच्चे घाटशिला के अनुमंडल अस्पताल में प्रशिक्षण करते हैं और अनुभव होने के पश्चात आराम से अपने जीवन की विभिन्न चरणों में लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं। संस्थान हमेशा से ही लोगों के बीच में कार्य करती है आप  से यह अपील है कि इस संस्थान को आप सभी आशीर्वाद दें एवं बच्चों, विद्यार्थियों को नामांकन करके आगे की ओर उनके जीवन लक्ष्य की ओर बढ़ने में मदद प्रदान करें।

Leave a Comment