माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता जी के आदेश पर आदित्यपुर में साफ-सफाई का काम जोरों पर।

THE NEWS FRAME

आदित्यपुर ।  झारखण्ड 

आदित्यपुर में आज वार्ड नंबर 30 में एमआईजी कॉलोनी से लेकर एनआईटी गेट तक की साफ-सफाई माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार बन्ना गुप्ता जी के आदेश पर अपर नगर आयुक्त (नगर निगम) श्री गिरजा शंकर जी के द्वारा जोर-शोर से हो रहा है। इसके लिए एमआईजी की जनता तहे दिल से स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता जी का धन्यवाद करती है, इसमें मुख्य रूप से गिरजा शंकर जी एवं नगर प्रबंधक अजय लीमांशु कुमार को धन्यवाद देते हैं।  इस काम को धरातल पर लाने के लिए समाजसेवी सुजाता सिंह, संजीव सिंह, सिमरन मेहरा, बबीता सिंह, सम पलाश, चित्र प्रमाणिक, किरण शुक्ला आदि का सहयोग अनुकरणीय रहा। 

Leave a Comment