माननीय स्वस्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को नेशनल कमेटी ने दी मुबारकबाद

ज नेशनल कमेटी के दफ्तर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वस्थ सचिव कमल किशोर सोन के हस्ताक्षर से जारी पत्र से  झारखंड ग्रामीण स्वस्थ मिशन समिति के गठन कर डॉक्टर रेणुका सिन्हा, डॉक्टर हरेंद्र बिरुवा, श्री संतोष आनंद प्रसाद, डॉक्टर अनुपा प्रसाद, श्रीमती चन्द्र रश्मि पिंगूवा, श्री ज्योति सिंह मथारू और जकिरनगर के सबसे पुरानी रजिस्टर्ड कमेटी के जनरल सेक्रेटरी सैयद मैसूर अलाम को मुबारबाद दी गई।

THE NEWS FRAME

स्वागत समारोह में समिति के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी एवम् सेक्रेटरी मुख्तार अलाम खान ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मातिनुल हक अंसारी ने बताया के केके सोन जो के जमशेपुर में एसडीएम रहते हुए पल्स पोलियो एवम् WHO के टीम के साथ उनका आगमन हुआ था उस समय नेशनल कमिटे के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान के देख रेख में मानगो के आजादनगर इलाके में पल्स पोलियो का अभियान चला रहे थे उसी समय में के के सोन ने नेशनल कमेटी के काम को सराहा था और माननीय स्वास्थ मंत्री श्री बनना गुप्ता ने भी उसी समय कमेटी में एक सरपरस्त के रूप में कमेटी में शामिल हुए थे।  

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के सेक्रेटरी मोइनुद्दीन अंसारी, मज़हर इमाम,अशफ़ाक आलम, नसीम उददीन खान, मोहम्मद मोइन उपस्थित थे।

Leave a Comment