माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बुधवार 25 जनवरी, 2023 

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आगामी 30 एवं 31 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिला भ्रमण के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । बैठक में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा का बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गई। 

सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में लक्ष्य के विरूद्ध प्राप्त कुल आवेदन, कुल स्वीकृत आवेदन, लाभुक की संख्या जिनको राशि हस्तांतरित हुई तथा उपलब्धि पर बिंदुवार चर्चा की गई। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग, राजस्व न्यायालय (दाखिल-खारिज तथा दाखिल-खारिज के अतिरिक्त अन्य वाद), आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, 1 करोड़ से अधिक की स्वीकृत राशि की आधारभूत परियोजनाओं में प्रगति तथा विधि व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। 

THE NEWS FRAME

आगामी 31 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसांवा जिले का संयुक्त समीक्षा बैठक प्रस्तावित है जो डीबीएमएस सभागार, कदमा में होगा । उक्त के आलोक में उपायुक्त द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, माननीय मंत्री, विधायक गण और पदाधिकारियों हेतु बैठने की व्यवस्था आदि की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त के द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Comment