माननीय मुख्यमंत्री का प्रस्तावित जिला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की अहम बैठक, योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर दिए जरूरी दिशा-निर्देश।

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 16 जनवरी, 2023

आगामी 30 और 31 जनवरी को माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का पूर्वी सिंहभूम जिला का भ्रमण प्रस्तावित है। सीएम के इस दौरे को लेकर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समाहरणालय सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारी, सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति के अधतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री एन के लाल, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, डीसीएलआर श्री रविन्द्र गागराई, एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  

THE NEWS FRAME

इस बैठक में उपायुक्त ने ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों में से कुल निष्पादित, किस प्रखंड में कितने आवेदन लंबित हैं इसकी समीक्षा कर शत-प्रतिशत निष्पादन के निर्देश दिए। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (CMEGP), पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना, मनरेगा, छात्रवृति, राजस्व कोर्ट द्वारा वाद का निष्पादन एवं नामांतरण वाद निष्पादन आदि में प्रगति तथा एक करोड़ रुपए से अधिक के लागत से जिले में संचालित सभी परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने कहा कि पदाधिकारी कम्यूनिकेशन गैप नहीं रखें बल्कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई समस्या आ रही हो तो तत्काल अपने वरीय को सूचित करें, उनका मार्गदर्शन लेते हुए निष्पादन करायें।  

THE NEWS FRAME

Leave a Comment