माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों, विधि व्यवस्था तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रगति की ली जानकारी। जानें और क्या बदलने वाला है आपके राज्य में।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 09 जनवरी, 2023

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में माननीय मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डीसी श्रीमती विजया जाधव, एसएसपी श्री प्रभात कुमार, एडीएम श्री नन्दकिशोर लाल, एसडीएम श्री पियूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

माननीय मंत्री द्वारा विकास कार्यों के क्रियान्वयन, विधि व्यवस्था समेत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओ पर गहन समीक्षा की गई। शहर में जगह-जगह लगे होर्डिंग पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अवैध होर्डिंग को हटाने का निर्देश दिया गया।

THE NEWS FRAME

जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि उनके पोषक क्षेत्र में 128 अवैध होर्डिंग चिन्हित किए गए जिनमें 48 को हटाया जा चुका है। 15 दिनों में शेष अवैध होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई को लेकर उन्होने आश्वस्त किया। बहुमंजिला इमारतों के बेसमेंट में व्यावसायिक उपयोग की भी जांच का निर्देश दिया गया। वहीं शहरी क्षेत्र में रात्रि के समय सड़क किनारे अवैध रूप से चार पहिया वाहनों की पार्किंग, सेकेंड हैंड कार विक्रेता द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की बात कही। 

माननीय मंत्री ने कहा कि सड़कों के अतिक्रमण से आवागमन में असुविधा होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटना की भी संभावना ज्यादा होती है । माननीय मंत्री द्वारा जेएनएसी एनं मानगो नगर निगम क्षेत्र में 15 वित्त से क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा कर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । वैसे सोसायटी या मार्केट जहां भारी मात्रा में कचरा निकलता हो उसे चिन्हित करने का निर्देश दिया गया ।  

सार्वजनिक शौचालय जुआड़िओं, नशेड़ियों का अड्डा नहीं बने… श्री बन्ना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री 

माननीय मंत्री ने कहा कि सामुदायिक भवनों का उपयोग समुदाय के हित में हो इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग की भी समीक्षा की बात कही । उन्होने स्पष्ट कहा कि शौचालय नशेड़ियों और जुआड़ियों के लिए अड्डा बन कर नही रह जाए इसका ध्यान रखें। महिलाओं के लिए पिंक ट्वायलेट बनाने की योजना लेने का निर्देश नगर निकाय पदाधिकारियों को दिया गया।   

माननीय मंत्री द्वारा स्वर्णरेखा व खरकई नदी की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया गया। उन्होने कहा कि नदी में गिरने वाले शहर के नालों के पानी का ट्रीटमेंट होने के बाद ही पानी नदी में छोड़ें। उन्होने नदी घाटों के सौदर्यीकरण पर भी विशेष बल दिया। 

THE NEWS FRAME


गैस पाइपलाइन बिछाने के क्रम में बिजली आपूर्ति व पेयजल के पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने पर संबंधित कार्यकारी एजेंसी की जवाबदेही तय करने की बात कही। स्कील ट्रेनिंग सेंटर में कितने बच्चे नामांकित हैं, कितनों का प्लेसमेंट हो रहा इसकी भी समीक्षा के निर्देश दिए। निजी विद्यालयों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के नामांकन की समीक्षा की गई। नगर निकाय क्षेत्रों में नए स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन की प्रगति की समीक्षा कर कार्यकारी एजेंसी से लाईट खराब होने पर तय समयावधि में उसका मेंटेनेंस कराने की बात कही। विधवा, वृद्ध पेंशन योजना का लाभ सभी सुयोग्य लाभुकों को मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।   

विधि व्यवस्था के समीक्षा के क्रम में जिले में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर प्रमुख चौक-चौराहों में सीसीटीवी लगाने की योजना को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया । माननीय मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में अपराध की घटनाओं में जरूर कमी आई है लेकिन अपराधियों को मनोबल पूरी तरह से तोड़ना है, कोई भी अपराधी प्रशासन की नजर से नहीं बच पाये इसे सुनिश्चित करें, संगठित अपराध गिरोहों पर कड़ी निगरानी रखें । 

माननीय मंत्री द्वारा मेडिकल दुकानों में औचक छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया ताकि किस दवा को बेचने की अनुमति है, कितनी मात्रा में बेचने की अनुमति है तथा नशीली दवाओं का कारोबार तो नहीं हो रहा इस पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। कन्या भ्रूण की जांच करने वाले अवैध नर्सिंग होम पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया। 

बैठक में अर्बन सीएचसी के लिए 30 बेड के अस्पताल का भूमि चिन्हितीकरण, 100 बेड का आयुष अस्पताल के लिए जमीन चिन्हितीकरण, मानगो फ्लाईओवर निर्माण को लेकर की जा रही कार्रवाई, एमजीएम अस्पताल तथा विकास कार्यों से जुड़ी अन्य कई बिंदुओं की भी समीक्षा की गई।    

मौके पर विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री संजय कुमार, कार्यपालक पदा. मानगो नगर निगम श्री सुरेश यादव, सीओ मानगो श्री हरीशचंद्र मुंडा, सीओ जमशेदपुर सदर श्री अमित श्रीवास्तव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के हेड श्री अमित सिंह, जुस्को के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित तकनीकि विभागों के अभियंता मौजूद रहे ।   

Leave a Comment