मानगो, NH 33 स्थित, उमा हॉस्पिटल के बगल में स्थित भारत फाइनेंस इन्क्लुसिव लिमिटेड में लूटकांड के अपराधी गिरफ्तार।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 12 फरवरी, 2023 

मानगो, NH 33 स्थित, उमा हॉस्पिटल के बगल में स्थित भारत फाइनेंस इन्क्लुसिव लिमिटेड, ऑफिस से कैश बारह लाख तेरासी हजार पाँच सौ पंचानब्बे रुपये, टैबलेट, एवं कर्मचारियों के मोबाईल को लूट कर भागने वाले अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी अपराधियों की शिनाख्त चल रही है।

आपको बता दें कि यह घटना  02 फरवरी 2023 की है।अपराधियों ने रात्रि करीब 10:00 बजे हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। आज एसएसपी कार्यालय में गठित टीम के द्वारा त्वरित कारवाई कर आज काण्ड का उद्भेदन करते हुए घटना को कारित करने में शामिल तीन अपराधकर्मी संजय चिक बाड़ाईक, जुमारूददीन अन्सारी और नसीम अहमद को गुमला, जामताड़ा एवं राँची जिला से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment