मानगो होगा अब गंदगी मुक्त, विधायक ने दिया आदेश। मानगो के वार्ड 35 और 36 से हुई शुरुवात।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 18 अगस्त, 2022

माननीय स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक श्री बन्ना गुप्ता जी के आदेशानुसार मानगो नगर निगम अंतर्गत वार्ड 35 के गुरुद्वारा रोड की लाली गली तथा बैकुंठ नगर रोड नंबर चार शिव सहारा के पास पड़ी गंदगी का अंबार अब समाप्त होगा।

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा प्रभारी श्री गुड्डू गुप्ता, मानगो विधायक कार्यालय प्रभारी श्री अजय मिश्रा, मानगो  प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह तथा समाज सेवी रवि शंकर केपी के प्रयास से मानगो क्षेत्र की हर रोड तथा गली को सुंदर बनाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसकी शुरुआत वार्ड 35 तथा वार्ड 36 से की गई है।

आज श्री ईश्वर सिंह ने शिव सहारा के पास कचड़े को साफ कराकर वहां पेबर्स ब्लॉक बिछाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। कल से वहां कार्य शुरु हो जाएगा। गुरुद्वारा रोड स्थित लाली गली का कार्य भी दो दिनों में शुरु हो जाएगा। क्षेत्र के निवासियों ने हर्ष जताते हुए माननीय मंत्री जी का आभार जताया।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

THE NEWS FRAME
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 


Leave a Comment