मानगो स्थित हिन्द आईटीआई में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो स्थित हिन्द आईटीआई में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर आजादनगर थाना प्रभारी श्री राकेश ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

इस अवसर पर जवाहरनगर से चेपापुल तक पूरा मोहल्ला “जय हिंद,” “भारत माता की जय,” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों के साथ हुई, जिसमें छात्रों ने अपने गीत, भाषण और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम में आजादनगर थाना के जेनरल सेक्रेटरी मुखतार आलम, मंजर अमीन, गुरूचरण, हाजी आफताब, मौलाना यूसुफ सहित अन्य शिक्षक और मैनेजमेंट के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर हिन्द आईटीआई के डायरेक्टर डॉक्टर ताहिर हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सदैव उन देशभक्तों का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दी, और हमें राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए।

संस्था के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेश भी दिया।

यहभी पढ़ें : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर तिजारा में जनाक्रोश रैली, ज्ञापन सौंपा गया

Leave a Comment