मानगो स्थित राजस्थान भवन में आयोजित शिक्षक दिवस में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखंड

रविवार को मानगो स्थित राजस्थान भवन में आयोजित शिक्षक दिवस में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीआईजी सह भाजपा नेता श्री राजीव रंजन सिंह सम्मिलित हुए एवं कोल्हान विश्वविद्यालय पूर्व वीसी श्री गंगाधर पांडा, करुण संघ के प्रिंसिपल श्री के पी सिंह, जेएकएस कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर एपी सिंह, डॉक्टर एम ए खान प्रॉक्टर कोल्हान विश्वविद्यालय एवं अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

श्री राजीव रंजन सिंह ने कार्यक्रम के संजोजक श्री विकास सिंह भाजपा नेता एवं बाबा वैद्यनाथ सेवा संघ परिवार की पूरी टीम, एवं मौजूद सभी शिक्षको को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि  गुरु को सनातन धर्म में ब्रह्मा, विष्णु और शिव के समान रूप होते हैं। माता पिता के बाद गुरु का स्थान है। भारत देश की आधी आबादी युवाओं की है। जिस प्रकार कुम्हार अपने घड़ा को आकर देकर पकाते हुए सम्पूर्ण स्वरूप देता है। उसी प्रकार गुरु भी अपने शिष्य को दिशा देते हुए मागदर्शन करता है और किसी जगह गलत पाए जाने टोकता, डांटा करता है।

समाज और देश के निर्माण के लिए श्री राजीव रंजन सिंह ने कहा की शिक्षको को विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों एवं आपकी भाईचारा के बनाने के लिए संदेश दिया।

Leave a Comment