Jamshedpur : सोमवार 16 अगस्त, 2021
मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15, महावीर कालोनी का रहने वाला 13 वर्षीय बालक पवन ठाकुर आज दोपहर एक बजे के बाद से लापता है। परिवार वालों ने अपने स्तर से खोजबीन की लेकिन खबर लिखे जाने तक (रात के 10 बजे) उसका कोई पता नहीं चल पाया है। सभी रिश्तेदारों और जानकार वालों से इसकी सूचना दी गई है लेकिन अभी तक कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाए है।
|
फाइल फोटो – पवन ठाकुर |
लापता पवन ठाकुर मानगो के चेपापुल स्थित अमर ज्योति स्कूल का छात्र है। घर वालों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:30 के करीब चेक शर्ट और गुलाबी रंग की हाफ पैंट पहने वह घर से टिफिन और मोबाइल लेकर अपने पिता जटूल उर्फ जटला ठाकुर की दुकान पर ऑटो में बैठ कर गया। उनका दुकान जवाहरनगर रोड नंबर 6 में स्थित है। टिफिन देकर वह 1 बजे के करीब दुकान से घर के लिए निकला लेकिन अभी तक घर नहीं आया। देर रात तक खोजबीन करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। परिवार वालों ने इस बात की सूचना निकटतम मानगो थाना को दे दी है। पुलिस भी अपने स्तर से जांच में जुट गई है।
यदि आपको इसकी सूचना मिलती है या कहीं से कोई जानकारी प्राप्त होती है तो हमारे वाट्सअप नंबर 8092280571 पर सम्पर्क करें। अथवा निकटतम पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें।