मानगो से पकड़ाया ब्राउन शुगर विक्रेता।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 10 फरवरी, 2023

मानगो थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक – 25 जनवरी 2021 को ब्राउन शुगर  की  खरीद-बिक्री के संबंध में एक मामला दर्ज कराया गया था जिस सम्बन्ध में मिली गुप्त सुचना के आधार पर एक ब्राउन शुगर विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है। बता दें की दिनांक 25 जनवरी 2021 को रोड न0-01, क्रॉस रोड न0-06 मानगो आजाद नगर के पास ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री के संबंध में मानगो थाना में NDPS Act. के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

इस सम्बन्ध में मिली गुप्त सूचना और अनुसंधान के क्रम में अभियुक्त मो० मुरतजा उर्फ वसीम मछली वाला उम्र 34 वर्ष, पिता स्व० मो० मुस्तफा उर्फ छोटु, पता- चुनाशाह कॉलोनी, मानिक होमी उच्च विद्यालय के सामने से  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में आज भेजा गया।

Leave a Comment