मानगो शहर के हिन्द आईटीआई में बड़े धूम धाम से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : शुक्रवार 28 जनवरी, 2023 

74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मानगो शहर के हिन्द आईटीआई में बड़े धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में आजाद नगर थाना प्रभारी, हिन्द आईटीआई के डायरेक्ट सह मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर डॉक्टर ताहिर हुसैन शामिल हुए  

हिन्द आईटीआई में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शिक्षार्थियों के बीच उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। तदुपरांत रंगारंग कार्यक्रम और मोटिवेशनल स्पीच हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के तौर पर आजादनगर थाना प्रभारी और थाना सदस्य, हिन्द आईटीआई के डायरेक्ट, मैनेजमेंट शादाब मिर्जा, सबिना मैम शिक्षक अफताब सर, शौकत सर, मुख्तार खान, शमशेर, अली सर, पी के पोल सर, नसीम सर, राजू, आबिद, इसरार, अनिल ,अभिमन्नु , छात्रों में  सरताज, सुलतान, सदाब, इनायतुल्लाह, ओसम, बिपिन, राजिरेडी, फरहान, मोबासिर आदि सभी छात्र शामिल हुए। 

Leave a Comment