मानगो विकास समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी ओंकार नाथ सिंह पहुंचे साईं दरबार।

आज साईं संकल्प सेवा पूजन समारोह का चौथा सप्ताह साई बाबा की महाआरती से सम्पन्न हुआ। 

THE NEWS FRAME

साईं सेवाश्रम मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि शंकर के पी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं सेवाश्रम मंदिर समिति वास्तु विहार कॉलोनी बैकुंठ नगर मानगो के द्वारा आयोजित साईं संकल्प पूजा 2021 के चौथे सप्ताह भक्तों की भीड़ ने साई बाबा की भक्ति की। 52 सप्ताह चलने वाले इस पूजन समारोह में साईं भक्तों का तांता लगा रहता है।

THE NEWS FRAME

आज के इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। जिसमें मानगो विकास समिति के अध्यक्ष एवं समाजसेवी ओंकार नाथ सिंह ने बाबा की महाआरती में शामिल हो साईं  बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।

THE NEWS FRAME

रवि शंकर के पी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोई भी साईं भक्त शामिल हो कर बाबा की सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।

Leave a Comment