मानगो, रोड न0-14 जवाहर नगर के एक घर में चोरी करने का आरोपी पकड़ाया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनांक – 20.10.2023 को मानगो, रोड न0-14 जवाहर नगर के रहने वाले जफरुद्दीन के घर में घुस कर चोरी करने के आरोप में मानगो थाना कांड सं0-301 / 2023, दिनांक- 20.10.2023 धारा-380 / 457 भा0द0वि० के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय पुर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के दिशा निर्देश में कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा अभियुक्त सरफरजा अली उर्फ दिलजले उर्फ अमन को गिरफ्तार किया गया तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बता दें की सरफरजा अली उर्फ दिलजले उर्फ अमन की उम्र 19 वर्ष है उसके पिता – रजक अली और वह रोड न0-01, नुर मस्जिद के सामने थाना- मानगो, जिला – पुर्वी सिंहभुम जमशेदपुर का रहने वाला है। 

Leave a Comment