मानगो राजस्थान भवन में सरकारी योजनाओं की शिविर लगाया गया, सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

भारत सरकार द्वारा सन्चालित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का प्रचार वाहन मानगो डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में पहुंची। वहां मानगो नगर निगम के सहायक नोडल अधिकारी आकिब जावेद के नेतृत्व मे रकारी योजनाओं का स्टॉल लगाकर नागरिकों को सेवा प्रदान किया गया। साथ ही  केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी गई और नागरिकों को कर्तव्य पालन का संकल्प दिलाया गया। मौके पर मौजूद सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार एवम समाज सेवी मनोज राजवंशी ने बताया कि यह अभियान मानगो क्षेत्र में 8 जनवरी से चल रहा है और 13तक चलेगा। कल 12 जनवरी को डिमना चौक एवम 13 जनवरी को मानगो चौक पर अयोजित किया जाएगा। राजस्थान भवन में स्वनिधि योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड , पेंशन योजना एवम हेल्थ जांच का शिविर लगाया गया, जिसमें सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment