मानगो में हुआ चमत्कार। व्यवस्था थी 51 कन्या पूजन की लेकिन 101 कन्याओं ने आकर दिया आशीर्वाद।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 14 अक्टूबर, 2021

महानवमी के शुभ अवसर पर आज मानगो, जवाहरनगर, रोड नंबर-15 स्थित जेकेएस सोसायटी में दिन के 12:00 बजे 51 कन्याओं के पूजन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अचानक से धीरे-धीरे 101 कन्याएं वहां उपस्थित हो गई। पहले तो कन्या पूजन के संचालक सोच में पड़ गए कि 51 की व्यवस्था में 101 को कैसे पूरा किया जाए। 

THE NEWS FRAME

सभी ने मां दुर्गा से प्रार्थना करते हुए आशीष मांग कार्यक्रम आरम्भ किया। 

आश्चर्य की बात तो तब हो गई जब सभी कन्याओं का पूजन प्रसाद ग्रहण के साथ ही विधि पूर्वक सम्पन्न हो गया। 51 कन्याओं के लिए बनाए गए प्रसाद में इतना आशीष हुआ कि 101 कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया। एवं इस कार्यक्रम में अन्य 25 लोगों ने भी इस प्रसाद को खाया। लेकिन तब भी प्रसाद की बाल्टी आधी भरी हुई थी। इसे देख उपस्थित सभी लोग आश्चर्यजनक तरीके से एकदूसरे को देख इस चमत्कार का गुण गान कर कहने लगे यही तो है माता की महिमा।

THE NEWS FRAME

101 कन्या पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

यह कार्यक्रम आरएसएस संघ चालक राधा रमन एवं उमेश चन्द्रसिंह के द्वारा संचालित किया गया। जिसमें श्याम एजेंसी के संस्थापक प्रमोद खंडेलवाल एवं उनकी धर्मपत्नी का अतुलनीय सहयोग रहा। 

कार्यक्रम 51 कन्या पूजन के साथ किया जाना था, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से 101 कन्याओं ने आकर सभी को आशीर्वाद दिया। 

वहीं इस कर्यक्रम को सफल बनाने में राहुल कांत, महेंद्र, शिवकुमार, अनिल मौर्य, चित्तरंजन तिवारी, चंद्रमोहन, विवेक, अमित, अरविंद, कौशिक, स्वीकृत एवं सभी स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग रहा। 

THE NEWS FRAME


Leave a Comment