मानगो में हुआ गोलीकांड।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

शहर में अपराधी हुए बेखौफ। एक बार फिर अपराधियों ने एक युवक को देर रात गोली मार दी। 

बता दें कि मानगो थाना अंतर्गत मानगो गुरुद्वारा बस्ती में शिव मंदिर के पास शनिवार की रात अपराधियों ने पवन यादव नामक युवक को गोली मार दी। 

इस गोली कांड की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गए। गोली लगने से युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे घायल अवस्था में उसके साथियों ने एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में ले आये, जहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत का हवाला देते हुए उसे टीएमएच रेफर कर दिया। टीएमएच में पहुंच कर तत्काल सुविधा में डॉक्टरों को दिखाया गया, जहां जांचोपरांत डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पवन यादव ग्वाला का काम करता है। और गाय पालता है। हालांकि पूर्व में वह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।

इस घटना की जानकारी के सम्बंध में पवन यादव के एक दोस्त देवा ने बताया कि पवन और वह अपने दो अन्य साथियों के साथ नदी किनारे बैठे थे। उसी समय तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधी वहां आए। उनमें से एक ने पवन के ऊपर बंदूक तान दी और बिना मौका गंवाएं उसके सिर में गोली मार दी। रात के अंधेरे में पहचान पाना मुश्किल था। कि ये लोग कौन हैं और अचानक कहाँ से आये। मौके पर मौजूद पवन के दोस्त का कहना है कि उन अपराधियों में से दो की हाइट कम थी, जबकि उनमें से एक लंबा था।

घटना को अंजाम देने के बाद वे सभी तेजी के साथ नदी किनारे से होते हुए भागने लगे। भागते हुए उन अपराधीयों ने धमकी देते हुए कहा जो भी गवाही देगा उसे इसी तरह गोली मार देंगे। पुलिस अपराधियों की जांच में जुट गई है। उनका कहना है अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे।

Leave a Comment